आईईसी विश्वविद्यालय में मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन

अटल शिक्षा कुंज स्थित आईईसी विश्वविद्यालय में मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एक खेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, रस्साकशी और क्रॉस कंट्री रेस जैसी विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन खेलों में छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया और अनेक पुरस्कार जीते।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड हिमाचल के
चेयरमैन राजेश दलाल जी ने छात्रों को खेलों के प्रति प्रेरित करते हुए छात्र जीवन में खेलों के महत्त्व पर प्रकाश डाला और दौड़ को हरी झंडी दिखाई।
इस कार्यक्रम में आईईसी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ० प्रल्हाद गुप्ता सहित सभी शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग भी उपस्थित रहे। उन्होंने राष्ट्रीय खेल दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दीं और मेजर ध्यानचंद को श्रद्धासुमन अर्पित किए।