डमटाल में 10 बोतल अवैध शराब के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
( words)
डमटाल पुलिस थाना के अंतर्गत एक व्यक्ति से 10 बोतल शराब बरामद की है। जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि गांव में एक व्यक्ति अवैध शराब का कारोबार कर रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति की थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया के नेतृत्व में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान व्यक्ति से 10 बोतल देसी शराब बरामद की गई। आरोपी की पहचान सोनू पुत्र सलीम निवासी छन्नी बेली के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
