मंडी: करसोग में 3 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीद शुरू
** किसान पशुपालक होने लगे लाभान्वित
करसोग/राज सोनी: राज्य सरकार ने प्रदेश के किसान और पशुपालकों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए गोबर खरीद गारंटी योजना को लागू किया है। इस योजना के तहत किसान और पशुपालक अब अपने पशुओं का गोबर 3 रुपये प्रति किलो की दर से कृषि विभाग को बेच सकते हैं और इसका भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में किया जाता है। करसोग उपमंडल की ग्राम पंचायत भडारनू की निवासी प्रोमिला देवी और राधू देवी ने गोबर बेचकर लाभ अर्जित किया है। प्रोमिला देवी ने 4.5 क्विंटल गोबर बेचकर 1350 रुपये प्राप्त किए, जबकि राधू देवी ने 3.5 क्विंटल गोबर बेचकर 1050 रुपये कमाए। दोनों ने इस योजना की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का धन्यवाद किया। कृषि विभाग करसोग के प्रभारी नरेश चंदेल ने बताया कि योजना के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए काम किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।