मंडी: जोगिंद्रनगर में पुल से नदी में कूदी महिला, बचाव अभियान जारी
( words)
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में एक महिला बडोण पुल से नदी में कूद गई है। सूचना मिलने के बाद महिला को बचाने के लिए पुलिस और दमकल विभाग की टीमें माैके पर पंहुचीं। जानकारी के अनुसार महिला पानी के तेज बहाव में बह गई है। आसपास के लोग भी नदी में कूदकर महिला को बचाने का प्रयास करते रहे। फिलहाल बचाव अभियान जारी है। घटना सोमवार सुबह करीब 11:00 बजे की बताई जा रही है। दमकल विभाग के प्रभारी कर्म चंद ने बताया कि शहर से करीब दस किलोमीटर दूर भराड़ू-नोहली सड़क पर बडोण पुल से एक महिला ने छंलाग लगा दी। महिला को बचाने के प्रयास जारी हैं।