मणिमहेश यात्रा : शाही स्नान के लिए दशनाम छड़ी यात्रा भरमौर पहुंची

-दशनाम अखाड़ा के महंत यतिंद्र गिरि ने की अगवाई
-कल हड़सर के लिए रवाना होगी, 22 को डल पहुंचेगा जत्था
राधाष्टमी के शाही स्नान के लिए दशनाम छड़ी यात्रा मंगलवार को चौरासी परिसर भरमौर पहुंची। छड़ी यात्रा की अगवाई दशनाम अखाड़ा के महंत यतिंद्र गिरि ने की। शनिवार शाम को दशनाम अखाड़ा परिसर से आरंभ हुई छड़ी यात्रा लक्ष्मीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद शहर के विभिन्न हिस्सों से चंबा, मैहला, राख, धरवाला, खड़ामुख, प्रथम कैलाश दर्शन लाहल से गुजरती हुई भरमौर पहुंची।
63 किलोमीटर लंबे पैदल मार्ग को तय करके 4 दिन के बाद मंगलवार को राधाष्टमी के शाही स्नान के लिए दशनाम छड़ी यात्रा भरमौर के चौरासी मंदिर परिसर पहुंची है। भरमौर पहुंचने पर शिव भक्तों व स्थानीय लोगों ने बैंड-बाजों के साथ छड़ी का स्वागत किया, जिसके बाद छड़ी के साथ आए साधु-संतों ने छड़ी के साथ चौरासी स्थित अखाड़ा में डेरा जमा लिया है। बुधवार सुबह दशनाम छड़ी भरमौर से हड़सर के लिए रवाना होगी, जिसके बाद विभिन्न पड़ावों से होते हुए छड़ी यात्रा 22 दिसंबर को डल झील पहुंच कर राधा अष्टमी का पवित्र स्नान करेगी।
बता दें कि १६ सितंबर को छड़ी यात्रा दशनाम अखाड़ा चंबा से रवाना हुई थी, जिसके बाद विभिन्न पड़ावों से होते हुए आज भरमौर पहुंची है।