कुनिहार में चल रही जिला स्तरीय अंडर 14 छात्र खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए कई मुकाबले
कुनिहार:-जिला सोलन स्कूली क्रीड़ा संघ के सौजन्य से छात्र विद्यालय कुनिहार में चल रहे 4दिवसीय जिला स्तरीय। अंडर 14छात्र खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्र खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में खूब पसीना बहाया। जानकारी देते हुए जिला क्रीड़ा प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि आज खेलें गए बालीबाल स्पर्धा में दो मैच खेले गए जिसमे पहला मैच अर्की ब्लॉक व कंडाघाट ब्लॉक के मध्य हुआ जिसमे कंडाघाट की टीम विजयी रही। दूसरा मैच धुंधन ब्लॉक व प्राइवेट लोअर ब्लॉक के मध्य खेला गया जिसमें धुंधन ब्लॉक ने बाजी मारी। कब्बडी मुकाबलों में पहला मैच पट्टा महलोग ब्लॉक व प्राइवेट लोअर ब्लॉक के बीच खेला गया जिसमें प्राइवेट लोअर ब्लॉक ने जीत हासिल की। कबड्डी का दूसरा मुकाबला अर्की ब्लॉक व प्राइवेट अप्पर ब्लॉक के मध्य खेला गया जिसमें प्राइवेट अप्पर ब्लॉक जीता। इसी तरह आज खोखो के भी दो मुकाबले खेले गए जिसमे पहला मुकाबला कुठाड ब्लॉक व प्राइवेट लोअर ब्लॉक के बीच खेला गया जिसमें प्राइवेट लोअर ब्लॉक विजयी हुआ। खोखो का दूसरा मुकाबला रामशहर ब्लॉक व पट्टा महलोग ब्लॉक के मध्य हुआ जिसमे रामशहर ब्लॉक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। बैडमिंटन मुकाबलों में पट्टा महलोग ब्लॉक,अर्की ब्लॉक,सोलन ब्लॉक व प्राइवेट अप्पर ब्लॉक ने अपने अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। आज हॉकी के फाइनल मुकाबले में जगात खाना ने कुनिहार को हराकर फाइनल जीता।
महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन 8सितम्बर रविवार को किया जाएगा जिसमे सेवानिवृत पूर्व प्रधानाचार्य बी एस ठाकुर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे व विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।