देहरा: मुबारिकपुर में कैंटर और टिप्पर के बीच हुई जबरदस्त टक्कर ,टिप्पर चालक की मौत
दौलतपुर से मुबारिकपुर मार्ग में गुरुवार सवेरे एक कैंटर और टिप्पर के बीच में ज़बरदस्त टक्कर हो गई। इस घटना में टिप्पर चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया था जिसे उपचार हेतु पीजीआई चंडीगढ़ लेकर जाते समय उसकी मौत हो गई है। मृतक की पहचान पवन कुमार(42)सुपुत्र कश्मीर सिंह निवासी अलोह का रहने वाला बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दोनों वाहनों के बीच हादसा इतना जोरदार था कि कैंटर की टक्कर लगने के बाद टिप्पर की बॉडी चेस्सी से अलग हो गई और टिप्पर में केबिन में बुरी तरह फसे चालक को स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया । मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी अम्ब आशीष पठानिया ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का मौके पर जाकर जायजा लिया वहीं हादसे में मौत का शिकार हुए चालक का शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवा उसके स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है ,कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
