घुमारवीं : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरलोग में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयाेजित

अमित कुमार । घुमारवीं
स्वास्थ्य खंड घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरलोग में रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष उपमंडलाधिकारी घुमारवीं राजीव ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस रोगी कल्याण समिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरलोग के सचिव डॉ सुनील ठाकुर ने बताया कि समिति के पास वर्ष 2021-22 में 11,14,188 रुपए थे, जिसमें से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रख रखवा और लोगों की अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए 7,77, 235 रुपए खर्च किए गए। समिति के चेयरमैन राजीव ठाकुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों और लोगों की सुविधा के लिए फर्नीचर, आपातकालीन दवाई खरीदना, बिजली के बिलों के खर्चे, मरीजों को बैठने के लिए सैड बनाना, सीसीटीवी कैमरे लगवाना, डेंटल सेक्शन के लिए इंडोमोटर खरीदने और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरलोग में कार्य अच्छे तरीके से चलाने के लिए रोगी कल्याण समिति से एक मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती करने का प्रस्ताव पारित किया।
साथ में प्रस्ताव पारित किया गया कि रोगी कल्याण समिति पर रखे गए कर्मचारी को वेतन में 10 प्रतिशत पढोत्तरी की गई। इसके लिए रोगी कल्याण की समिति के अध्यक्ष राजीव ठाकुर ने वर्ष 2022 -23 को 9,54, 953 रुपये खर्च करने की अनुमति दी। इस बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अभिनीत शर्मा, जिला परिषद सदस्य वेलाराम टैगोर, डॉ सुनील ठाकुर, डॉ अरुण राठौर, रंजना शर्मा सीडीपीओ, खंड स्वास्थ्य शिक्षक घुमारवीं सुरेश चन्देल , नरोत्तम दास प्रधान ग्राम पंचायत हरलोग, डॉ अनुभव उपाध्य, डॉ अभिषेक व स्वास्थ्य पर्यवेक्षक हरलोग संजीव शर्मा उपस्थित थे।