ज्वालामुखी: सेवा सप्ताह मनाने हेतु किया गया बैठक का आयोजन
उपमण्डल देहरा और ज्वालामुखी में 17 से 23 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप मनाए जाने को लेकर गुरूवार को एसडीएम कार्यालय ज्वालामुखी में बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम धनबीर ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सेवा सप्ताह के तहत आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य चेकअप से लेकर बढ़ती उम्र का उल्लास और उनकी सफलता की कहानियों को समाज के साथ सांझा किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपमंडलाधिकारी ने बताया कि 17 सितंबर को स्वास्थ्य जागरूकता दिवस से सेवा सप्ताह की शुरूआत की जाएगी। स्वास्थ्य जागरूकता दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ हेल्थ टॉक, योगा सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर को हरिपुर के वरिष्ठ नागरिक मंच, देहरा में नागरिक अस्पताल, डाडासीबा में नागरिक अस्पताल, रक्कड, प्रागपुर, ज्वालामुखी, खुंडिया में वरिष्ठ नागरिको का हेल्थ चेकअप किया जाएगा एवं 18 सितंबर को बढ़ती उम्र का उल्लास दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा। जिसमें तहसील स्तर पर कविता पाठ, गीत संगीत तथा नृत्य पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके साथ ही जीवन के खुशहाल पलों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। 19 सितंबर को सेवा संकल्प दिवस के रूप में आयोजित किए जाएंगे। जिसमें ओल्ड ऐज होम तथा वरिष्ठ नागरिकों से संपर्क करके उनको शुभकामनाएं संदेश भेंट किए जाएंगे। 20 सितंबर को आशीर्वाद दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें बच्चे अपने दादा-दादी का आशीर्वाद लेंगे। 21 सितंबर को वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें नब्बे वर्ष से उपर सीनियर सिटीजन को सम्मानित किया जाएगा तथा उनके हाथों से पौधरोपण भी करवाया जाएगा। 22 सितंबर को संवाद दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसमे वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे। 23 सितंबर को प्रज्ञता दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा। इसमें वरिष्ठ नागरिकों के जीवन सफलता और प्रेरणादायक कहानियों को सांझा किया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि सेवा सप्ताह के सफल आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, भाषा एवं कला संस्कृति विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को खुशहाल बनाया जा सके।
