पोखी बाजार में टायरिंग करवाने के सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन
मंगलवार को पोखी क्षेत्र के युवाओं ने पोखी पंचायत विकास मंच के बैनर तले अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग करसोग को पोखी बाजार में टायरिंग के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा। गौरतलब रहे की कताण़डा से पोखी सडक PMGSY के तहत बन कर तैयार हुई है, लेकिन पोखी बाज़ार के मुख्य भाग का 800 मीटर दायरा अभी भी टायरिंग से वंचित है जिससे की लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता रहा है। पोखी पंचायत विकास मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश (पकंज) ने बताया कि पोखी बाजार में लगभग 30 दुकानें, एक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के साथ लगभग 100 घर धुल फांक रहे हैं और सडक में गढ्ढे-ही गढ्ढे है। अधिशासी अभियन्ता ने युवाओं की बात पर गौर फरमाते हुए इस समबन्ध में आवश्यक कार्रवाई की बात कही। इस मौके भुपेन्द्र सोनी, कृष्ण लाल, महेन्द्र ठाकुर, विनोद राणा भी मौजूद रहे। युवाओं ने कहा कि आने वाले दिनों में इस समबन्ध में विधायक और मुख्यमंत्री को भी पत्र प्रेषित किया जाएगा।