गगरेट : दौलतपुर चौक को अलग ग्राम पंचायत के मुद्दे पर विधायक मौन क्यों-राकेश कालिया
जनता के साथ झूठे वायदे पर जवाब दे कि आखिर क्यों नहीं मिली अलग पंचायत
नेहा पराशर। गगरेट
गगरेट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राकेश कालिया ने नगर पंचायत को भंग कर ग्राम पंचायत बनाने के झूठे चुनावी वायदे पर तंज कसते हुए कहा कि 'काठी की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती' और नगर पंचायत का झूठ बार-बार नहीं चलेगा। उन्होंने स्थानीय विधायक पर झूठे वायदे कर जनता को बरगलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जनता को पिछले विधानसभा चुनाव में अलग ग्राम पंचायत बनाने का झूठा वायदा किया और प्रदेश एवं केंद्र में भाजपा सरकार होने के बावजूद भी विधायक पांच वर्ष में इसकी पैरवी, तो क्या आवेदन तक तक नहीं करवा पाए। उन्होंने कहा कि अलग ग्राम पंचायत के नगर पंचायत द्वारा अप्लाई ही नहीं किया गया और जनता के साथ विश्वासघात हुआ है और कांग्रेस सरकार के खिलाफ मात्र षड्यंत्र रचा गया और जनता को गुमराह किया गया।
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी राजनीति के लिए सयुंक्त मोर्चा के रूप में जन आंदोलन किए गए, परंतु भाजपा सरकार बनते ही अलग ग्राम पंचायत का मुद्दा भी धूमिल हो गया और लोगों के हितों के साथ खिलवाड़ किया गया और भारी भरकम टेक्स वाले की दुहाई देने वाले ओहदे लेकर जनता को नगर पंचायत की खूबियां गिना रहे। प्रदेश सरकार द्वारा पानी का बिल तो माफ़ किया गया, परंतु नगर पंचायत के लोग भारी भरकम बिल देने को मंजूर है और वायदाखिलाफी से हताश है। नगर पंचायत दौलतपुर चौक को अलग ग्राम पंचायत दिलाने के लिए विधायक द्वारा जनता से झूठा वायदा किया गया और अब इस विषय पर मौन है और इस मुद्दे की सुध लेने वाला कोई नहीं। जहां दौलतपुर चौक को अलग ग्राम पंचायत के लिए बरगलाकर दौलतपुर के विकास को दस साल पीछे धकेला गया है, परंतु कांग्रेस सरकार बनते ही दौलतपुर चौक में विकास कार्य करवाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले गगरेट विधानसभा क्षेत्र की जनता को सब्ज़बाग दिखाए गए थे, परंतु धरातल पर सच्चाई कुछ और ही बयान कर रही है, जहां गगरेट विस क्षेत्र में हर वर्ग हताश है और जनता का मोह सरकार से भंग हो चुका है और आने वाला समय कांग्रेस का है गगरेट की जनता का है। जनता को मुलभुत सुविधाओं के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पढ़ रहे हैं और सरकार आजादी के 75 वर्ष मानाने में मस्त है। उन्होंने उक्त कार्यक्रम पर भी तंज कसा और कहा कि कर्ज तले दबी सरकार करोड़ों रूपए अपनी वाहवाही के लिए खर्च रही है, परंतु जनता सब जानती है और अब इन ढकोसलों में नहीं आएगी और प्रदेश में एक तिहाई बहुमत से कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी।