विधायक विक्रम सिंह ठाकुर पहुंचे ग्राम पंचायत दोदू’ राजपूता ( ब्राह्मणा ) में लोगों के घर द्वार
विधायक विक्रम सिंह ठाकुर आज ग्राम पंचायत दोदू’ राजपूता ( ब्राह्मणा ) में "एक दिन एक पंचायत कार्यक्रम" के अंतर्गत सभी पाँच वार्डों में लोगों से मिलने पहुंचे, जहाँ जनता ने उन्हें अपनी विभिन समस्याओं से अवगत करवाया। विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया की वे उनकी समस्याओं का सामाधान करेगें । पंचायत की प्रमुख माँग अपने खेतों को पानी से जोड़ना था, जिसे लेकर पिछले दिनों पंचायत प्रतिनिधि विधायक से मिले थे। उन्होंने लोगों को बताया कि इस बार की सिंचाई प्राथमिकता में दो पंचायतों दोदू’ राजपूता (ब्राह्मणा) एव’ भरोली जदीद को स्थान दे दिया गया है, जल्द ही प्लानिंग से पत्र मिलते इस प्रमुख कार्य की डी पी आर बनाने का काम विभाग से शुरू करवा दिया जाएगा । इसी के साथ उन्होंने पिछले दिनों भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता संसार चंद मेहता की माता के देहांत पर उनके घर जा कर शोक व्यक्त किया । इस अवसर पर पंचायत प्रधान मुकेश कुमार , उप प्रधान विनोद मेहता , पूनम देवी एव पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी ,मंत्री सुदर्शन उनके साथ मौजूद रहे ।