धर्मशाला: बीजेपी के ओंकार नैहरिया बने नगर निगम के बाॅस, निर्दलीय पार्षद सर्वचंद काे डिप्टी मेयर की कुर्सी
( words)
एमसी धर्मशाला काे नए मेयर व डिप्टी मेयर मिल गए हैं। भाजपा के ओंकार नैहरिया अब नगर निगम के नए महापाैर और निर्दलीय पार्षद सर्वचंद उपमहापाैर होंगे। नगर निगम धर्मशाला में मेयर और डिप्टी मेयर की ताजपाेशी के लिए आज प्रस्तावित कार्यक्रम था। जानकारी के अनुसार ओंकार नैहरिया को निर्विरोध चुन लिया गया। वहीं, डिप्टी मेयर के लिए निर्दलीय सर्वचंद गलोटिया और पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी के बीच मुकाबला हुआ। मतदान में सर्वचंद गलोटिया को 11और देवेंद्र जग्गी को 6 मत पड़े। गाैरतलब है कि नगर निगम धर्मशाला में बीजेपी के 8, कांग्रेस 5 और निर्दलीय पार्षद 4 हैं।