जम्मू-कश्मीर: शोपियां में CRPF टीम पर आतंकियों ने किया हमला, एक जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सीआरपीएफ टीम पर आज सुबह आतंकियों ने हमला किया है। हमले में एक जवान घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि शोपियां जिले के जैनापोरा गांव जैनापोरा गांव में आतंकियों ने अचानक सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेल लिया है। सर्च ऑपरेशन जारी है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने बीजेपी के कुलगाम किसान मोर्चा के प्रमुख और सरपंच और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सोमवार शाम करीब चार बजे अनंतनाग पुलिस को जिले के लालचौक इलाके में एक आतंकवादी घटना की सूचना मिली, जहां आतंकवादियों ने भाजपा के सरपंच और उनकी पत्नी पंच पर गोलियां चलाईं।