नगर निगम सोलन की पहली मेयर बनी पूनम ग्रोवर, डिप्टी मेयर बने राजीव कौड़ा
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अनुराग चन्द्र शर्मा ने आज नगर निगम सोलन के शेष 08 नव निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर नगर निगम सोलन के वार्ड नम्बर 01 से निर्वाचित पार्षद मनीष कुमार, वार्ड नम्बर 02 से निर्वाचित पार्षद सुषमा शर्मा, वार्ड नम्बर 03 से निर्वाचित पार्षद रजनी, वार्ड नम्बर 05 से निर्वाचित पार्षद कुलभूषण, वार्ड नम्बर 06 से निर्वाचित पार्षद रेखा साहनी, वार्ड नम्बर 09 से निर्वाचित पार्षद शैलेन्द्र गुप्ता, वार्ड नम्बर 13 से निर्वाचित पार्षद मीरा आनंद तथा वार्ड नम्बर 16 से निर्वाचित पार्षद सीमा को शपथ दिलवाई गई।
तदोपरान्त नगर निगम सोलन के महापौर एवं उप महापौर का निर्वाचन सम्पन्न हुआ। वार्ड नम्बर 08 से निर्वाचित पार्षद पूनम ग्रोवर को नगर निगम सोलन का महापौर एवं वार्ड नम्बर 14 से निर्वाचित पार्षद राजीव कुमार को उप महापौर चुना गया। महापौर के निर्वाचन में वार्ड नम्बर 08 से निर्वाचित पार्षद पूनम ग्रोवर को 09 तथा वार्ड नम्बर 01 से निर्वाचित पार्षद मनीष कुमार को 08 मत पड़े। उपमहापौर के निर्वाचन में वार्ड नम्बर 14 से निर्वाचित पार्षद राजीव कुमार को 09 तथा वार्ड नम्बर 09 से निर्वाचित पार्षद शैलेन्द्र गुप्ता को 08 मत पड़े।अतिरिक्त उपायुक्त ने इस अवसर पर नव निर्वाचित महापौर, उप महापौर एवं सभी सभी पार्षदों को बधाई दी।
इस अवसर पर नगर निगम सोलन के सभी नव निर्वाचित पार्षद, नगर निगम सोलन के आयुक्त एल.आर. वर्मा, सहायक आयुक्त (लीव रिर्जव) एच.एस. राणा सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।