नगर पंचायत कण्डाघाट के निर्वाचन के लिए समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
नगर पंचायत सोलन के निर्वाचन के लिए नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक एवं बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने आज कण्डाघाट में निर्वाचन से सम्बन्धित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।नरेन्द्र कुमार ने स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखी जाए। निर्वाचन ड्यटी में सभी पुलिस कर्मचारी पूरी सजगता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित बनाया जाए। निष्पक्ष निर्वाचन के लिए आवश्यक है कि निर्वाचन कार्य में संलग्न कार्य सभी अधिकारी एवं कर्मचारी नियमों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करें एवं किसी भी समस्या की स्थिति में निर्वाचन अधिकारी को रिपोर्ट करें।उन्होंने निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट डाॅ. विकास सूद से नगर पंचायत कण्डाघाट के क्षेत्र एवं मतदाता संख्या सहित अन्य जानकारी प्राप्त की और उचित दिशा-निर्देश जारी किए। तहसीलदार कण्डाघाट अमन राणा एवं कण्डाघाट थाना के प्रभारी बृजलाल इस अवसर पर उपस्थित थे।