ई-सिगरेट के नाम पर गुमराह हो रहे युवा: मोदी
( words)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में युवा पीढ़ी पर मंडरा रहे ई-सिगरेट के खतरे को लेकर चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि ई-सिगरेट के खतरों को जानने के बाद हाल ही में इसे भारत में बैन किया गया है। उन्होंने बताया कि आखिर कैसे पूरी दुनिया में ई-सिगरेट के नाम पर युवा गुमराह हो रहे है। पीएम मोदी ने 'मन की बात' में कहा कि तंबाकू का सेवन सेहत के लिए हानिकारक होता है। इस लत से कैंसर, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। तंबाकू में मौजूद निकोटिन की वजह से नशा होता है। आज युवा सिगरेट की लत को छोड़ने के लिए ई-सिगरेट का सहारा लेने लगे हैं, जबकि ई-सिगरेट भी स्वास्थ्य के लिए उतनी ही खतरनाक है।