देश को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिये सुबह के वक्त ट्रेन से यात्रा करें मोदी: बिनॉय विश्वम
( words)
नई दिल्ली: भाकपा सांसद बिनॉय विश्वम ने प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया है कि वह देश को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के बावजूद हालात की हकीकत जानने के लिये सुबह के वक्त ट्रेन से यात्रा करें। बिनॉय विश्वम ने मोदी को लिखे पत्र में कहा कि दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती से कुछ दिन पहले दो दलित बच्चों की मौत की जांच कराई जानी चाहिये, और प्रधानमंत्री को अपने भाषण में इस घटना का जिक्र करना चाहिये।