नन्हें बच्चों को गर्म कोयलों पर फेंकने का रिवाज़
( words)
कर्नाटक के धारवाड़ ज़िले में नन्हें बच्चों को गर्म कोयलों पर फेंकने का जो रिवाज़ है। जहां मुहर्रम पर एक रिवाज के तहत बच्चों को केले के पत्ते पर लपेट कर उन्हें अंगारों पर लिटाया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक माता पिता ने दो साल पहले बेटा होने की मन्नत मांगी थी। मन्नत पूरी होने पर माता पिता ने इस रिवाज के तहत बच्चे को कुछ सेकेंड के लिए अंगारों पर रखा।