ओडिशा : विधानसभा के सामने 3 किसानों ने किया आत्मदाह का प्रयास

केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून को लेकर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी बीच खबर आ रही है की ओडिशा में तीन किसानों ने विधानसभा के बाहर अपने शरीर पर केरोसीन तेल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की है। घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। उस समय विधानसभा के अंदर शीतकालीन सत्र चल रहा था जब इन तीन किसानों ने आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि सुरक्षाकर्मियों द्वारा तीनों को कोई अनहोनी होने से पहले बचा लिया गया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों किसानों ने कथित रूप से केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कानून के विरोध में और अथागढ़ जिले के कॉपरेटिव बैंक में एक लोन मामले से दुखी होकर यह आत्मघाती कदम उठाया था। किसानों के मुताबिक इस संबंध में उन्होंने स्थानीय प्रशासन के पास कई बार शिकायत भी की थी लेकिन प्रशासन से निराश होने के बाद इन्होंने आत्मदाह करने का निर्णय लिया।