सर्वदलीय बैठक 4 दिसंबर को, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री करेंगे अध्यक्षता

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 4 दिसंबर को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बैठक का आयोजन सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा। प्रधानमंत्री की वैक्सीन कंपनियों से चर्चा के बाद यह पहली अहम बैठक होगी। बता दें कोरोना पर यह दूसरी सर्वदलीय बैठक होगी।
इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन के शामिल होने की भी उम्मीद है। इसके अलावा इस बैठक में संसदीय मंत्री प्रहलाद जोशी और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के टीके को विकसित कर रही और उसका विनिर्माण कर रही तीन टीमों के साथ सोमवार को एक ऑनलाइन बैठक भी की। पीएम मोदी ने कंपनियों को सुझाव दिया कि वे लोगों को कोविड-19 टीके के प्रभावी होने समेत इससे जुड़े अन्य मामलों को सरल भाषा में सूचित करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करें।