देश में लगातार छठे दिन भी आए कोरोना के 40 हज़ार से कम मामले
( words)

देश में लगातार कोरोना कि स्थिति में सुधर आ रहा है। आज छठा दिन है जब देश में 40 हज़ार से कम कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए। देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 36,594 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 540 मरीजों की मौत हुई। इसके साथ ही देश में कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा अब 1,39,188 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 04 दिसंबर तक जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय 4,16,082 एक्टिव केसे हैं जबकि 90,16,289 मरीज संक्रमण से ठीक होकर घर लौट चुके हैं। देशभर में शुक्रवार को कुल 11,70,102 टेस्ट किए गए जिसमें से 36,594 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 42,916 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए जिससे देश की रिकवरी रेट अब 94.20 प्रतिशत हो चुकी है।