राष्ट्रपति से मिलने से पहले दिग्विजय ने किया ट्वीट, कहा महामहिम से कोई उम्मीद नहीं

आज किसान आंदोलन को लेकर 24 विपक्षी पार्टियों के नेता राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को मिलने वाले हैं। लेकिन इस मुलाकात से पहले ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ट्वीट कर कहा की उन्हें इस मीटिंग से कोई उम्मीद नहीं हैं। हालांकि, दिग्विजय ने अपने इस ट्वीट में समस्या को सुलझाने का एक फार्मूला भी सुझाया है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'राष्ट्रपति जी से किसान विरोधी क़ानून को वापस लेने के लिए 24 राजनैतिक दलों का डेलीगेशन आज मिलने जा रहा है। मुझे महामहिम जी से कोई उम्मीद नहीं है।'
उन्होंने अपने ट्वीट में सुझाव देते हुए लिखा, 'इन 24 राजनैतिक दलों को NDA में उन सभी दलों से भी चर्चा करना चाहिए जो किसानों के साथ हैं। नितीश जी को मोदी जी पर दबाव डालना चाहिए'
बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों और सरकार के बीच पिछले दो हफ्ते से जारी टकराव खत्म होता नहीं दिख रहा है। मंगलवार देर रात तक किसानों के साथ चार घंटे की बातचीत में गृह मंत्री अमित शाह उन्हें मनाने में नाकाम रहे। किसान आज अब सिंघु बॉर्डर पर सरकार के प्रस्तावों को लेकर बैठक करेंगे। इसके बाद वह अपना आगे का रुख तय करेंगे।