बिहार होमगार्ड भर्ती के दौरान बेहोश हुई महिला, एंबुलेंस में ड्राइवर और टेक्नीशियन ने किया गैंगरेप

बिहार के गया जिले में होमगार्ड भर्ती के लिए आई 26 वर्षीय युवती के साथ चलती एंबुलेंस में गैंगरेप का शर्मनाक मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना के बाद आरोपी एंबुलेंस ड्राइवर और टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पीड़िता को चुप रहने की धमकी भी दी थी। घटना 24 जुलाई (गुरुवार) की है, जिसका खुलासा शुक्रवार देर रात हुआ। भर्ती के दौरान फिजिकल टेस्ट देते वक्त दौड़ते हुए युवती बेहोश होकर गिर गई। उसे एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में टेक्नीशियन ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद गाड़ी सुनसान जगह पर रोककर ड्राइवर ने भी दरिंदगी की।
पीड़िता ने अस्पताल पहुंचकर महिला डॉक्टर को पूरी घटना बताई, जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की। पीड़िता ने बताया कि टेक्नीशियन ने उसके चेहरे पर स्प्रे किया जिससे वह बेहोश हो गई। दौड़ती एंबुलेंस में ही दोनों आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। सिकरिया मोड़ पर दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने पीड़िता को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक इलाज के दौरान युवती को होश आया और उसने पुलिस को सारी सच्चाई बताई।
पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले। फुटेज में एंबुलेंस मुख्य रास्ते से हटती और फिर लौटती हुई दिखाई दी। मेडिकल जांच और पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की गई। एंबुलेंस ड्राइवर की पहचान गया जिले के उतरेन निवासी विनय कुमार के रूप में हुई है, जबकि टेक्नीशियन अजीत कुमार नालंदा के चांदपुर गांव का निवासी है। दोनों के कपड़े और एंबुलेंस से साक्ष्य जुटाए गए हैं। बोधगया थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच जारी रखी है।