सर्विस डाउन होने से फेसबुक को हुआ हर मिनट 1.6 करोड़ का नुकसान

सोमवार की रात को फेसबुक, व्हाट्सप्प और इंस्टाग्राम की सर्विस बंद रहने के कारण कंपनी ने इस परेशानी के लिए यूजर्स से माफी मांगी है। इस परेशानी के चलते कंपनी को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है। कंपनी के अलावा फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को भी लगभग 52,000 करोड़ रुपये का नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। ये दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी डिजिटल एडवरटाइजिंग कंपनी है। स्टैण्डर्ड मीडिया इंडेक्स के अनुसार आउटेज के दौरान कंपनी को अमेरिका में 5,45,000 डॉलर प्रति घंटे एड रेवन्यू का नुकसान हुआ। रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक लगभग 319 मिलियन डॉलर रोज कमाता है। यानी हर घंटे ये लगभग 13.3 मिलियन डॉलर एड से कमाता है। इसकी कमाई हर मिनट लगभग 2,20,000 डॉलर और 3,700 डॉलर हर सेंकंड है। यानी फेसबुक को रेवन्यू से हर मिनट 2,20,000 डॉलर (लगभग 1.6 करोड़ रुपये) का नुकसान उठाना पड़ा। रिपोर्ट्स के अनुसार ये आउटेज लगभग छह घंटे का रहा था। यानी कंपनी को इस दौरान अरबों का नुकसान उठाना पड़ा।