अंबाला-पटियाला बॉर्डर पर बिगड़े हालात, हुआ पथराव व लाठीचार्ज, दागे गए आंसू गैस के गोले

केंद्र द्वारा लाए गए कृषि बिल के खिलाफ आज पंजाब के करीब 30 किसान संगठन दिल्ली में महाधरने के लिए रवाना है। हरियाणा-पंजाब बॉर्डर से बुधवार को ही किसानों ने दिल्ली कूच किया था। ‘घेरा डालो, डेरा डालो’ नारे के साथ यह किसान आगे बढ़ रहे हैं।
जब दिल्ली कूच कर रहे यह किसान दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे तो सुरक्षाबलों के साथ भिड़ंत हो गई। सुरक्षाबलों द्वारा किसानों को रोकने के लिए बॉर्डर्स पर बैरिकेड लगाए गए हैं लेकिन किसान इन बैरिकेडस को तोड़ कर आगे बढ़ रहे हैं। इस कारण हालत गंभीर हो गए हैं। हालत इतने बिगड़ गए हैं की पुलिस व किसानों ने एक दूसरे पर हल्ला बोल दिया है। कहीं लाठीचार्ज हो रहा है तो कहीं आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं।
अंबाला-पटियाला बॉर्डर पर पुलिस व किसानों के बीच टकराव जारी है। किसानों ने जबरन हरियाणा सीमा में प्रवेश कर लिया है, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। दिल्ली पुलिस ने कुछ ट्रकों को खड़ा किया है ताकि किसान आगे न आ सके, लेकिन किसानों ने उसी ट्रक को तोड़ना शुरू कर दिया और धक्का देकर आगे कर रहे है। जिसके बाद पुलिस ने फिर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं और पानी की बौछार की जा रही है। किसानों की ओर से पुलिस पर पथराव किया गया है। वहां हालात बिगड़ते जा रहे हैं।