सरकार और किसान की बातचीत आज, क्या निकलेगा कोई हल?

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। आज केंद्र सरकार और किसानों के बीच इसको लेकर बातचीत हुई है। हालांकि यह बातचीत 3 दिसंबर को होनी थी पर ठंड व कोरोना के प्रकोप को देखते हुए यह बातचीत पहले ही बुला ली गई है। सरकार की तरफ से इस बातचीत की अगुवाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
बता दें, किसान पिछले 6 दिनों से दिल्ली के बॉर्डर्स पर आंदोलनरत हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बातचीत से इस मसले का कोई हल निकलेगा। सभी की नज़रे आज होने वाली इस बातचीत पर अड़ी हैं।
वहीँ, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी एक बार फिर किसानों के समर्थन में आगे आए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर फिर अपने शब्दों के बाण चलाए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि सैंकड़ों अन्नदाता मैदानों में धरना दे रहे हैं और झूठ टीवी पर भाषण दे रहा है। उन्होंने लिखा :
"अन्नदाता सड़कों-मैदानों में धरना दे रहे हैं,
और
‘झूठ’ टीवी पर भाषण!
किसान की मेहनत का हम सब पर क़र्ज़ है।
ये क़र्ज़ उन्हें न्याय और हक़ देकर ही उतरेगा, न कि उन्हें दुत्कार कर, लाठियाँ मारकर और आंसू गैस चलाकर।
जागिए, अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए और किसान का अधिकार दीजिए।"