किसानों ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ खाना खाने से किया इंकार, कहा हम अपना लंगर ही खाएंगे

जिन किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की सरकार के साथ अहम बैठक हो रही है, उन्होंने आज भाग लेने वाले तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ खाना खाने से इनकार कर दिया। दोपहर के भोजन के समय, किसानों ने सरकार द्वारा दिए गए भोजन को नहीं स्वीकारा और कहा की हम अपना खाना अपने साथ लाये है।
विज्ञान भवन के अंदर, जहां बैठक आयोजित की जा रही है वहां किसानों के प्रतिनिधियों को लंच के लिए एक लंबी मेज लगाई गयी थी मगर किसान वहां नहीं बैठे। एक किसान नेता ने कहा, "उन्होंने हमे खाना खाने के लिए कहा मगर हमने इनकार कर दिया और वो ही लंगर खाया जो हम अपने साथ लाए है।
आठ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर इंतजार कर रहे किसानों ने बैठक के पहले छमाही में एक प्रस्तुति दी। सूत्रों ने कहा कि इसमें उन्होंने कानून की अपर्याप्तता पर ध्यान केंद्रित किया था और वे इसे लेकर आशंकित क्यों है ये भी बताया।
कानूनों को वास्तविक बनाने के लिए संसद के विशेष सत्र की मांग करते हुए, किसानों ने कहा है कि यह सरकार के लिए "अंतिम मौका" था।