इसी साल होगी नेशनल डिफेंस अकादमी में लड़कियों की एंट्री : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल डिफेंस अकादमी में लड़कियों की एंट्री के लिए बुधवार को अहम टिप्पणी की है। सर्वोच्च अदालत ने साफ कहा है कि इसी साल नवंबर में होने वाली एनडीए परीक्षा में महिलाओं को बैठने की इजाजत मिलनी चाहिए। इसे एक साल के लिए नहीं टाला जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये एक बदलाव का दौर है, लेकिन हम इसे टालने नहीं देंगे। सिस्टम की मुश्किलों को दूर करते हुए हमें इस ओर आगे बढ़ना चाहिए जितनी दिक्कतें हैं, हम उनसे इनकार नहीं कर रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद UPSC की ओर से नया नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। सरकार की ओर से पहले अगले साल होने वाले मई के एग्जाम में लड़कियों को एंट्री देने की तैयारी थी। सुप्रीम कोर्ट ने इसी के साथ रक्षा मंत्रालय से सवाल किया है कि अगर एनडीए में महिलाओं की एंट्री हो रही है, तो फिर राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज और राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में भी ऐसा क्यों नहीं हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपको सीटें बढ़ानी हैं, तो उस ओर कदम बढ़ाना होगा। जिन जगहों पर महिलाओं के लिए एंट्री है, उस ओर तेज़ी से काम करना चाहिए। इस पूरे मसले पर अब ASG को अगले दो हफ्ते में हलफनामा दायर करना होगा। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में नेशनल डिफेंस अकादमी में लड़कियों की एंट्री को लेकर फैसला दिया था, जिसके बाद सरकार की ओर से भी सभी मंशाएं जारी कर दी गई थी।