बिहार : जारी है हाई अलर्ट, फिर भी अपराधी दे रहे वारदातों को अंजाम

विधानसभा चुनाव को लेकर जारी हाई अलर्ट के बाद भी बिहार में अपराधी सक्रिय हैं। इन अपराधियों को पुलिस का कोई डर नहीं है। बेखौफ अपराधियों की बंदूके सरेआम गरज रही हैं।
घटना पटना की है। पटना की एक पंचायत के पूर्व मुख्या जब सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले तो कुछ बाइक सवार अज्ञातों ने उनपर गोलियां दाग दीं। बुरी तरह घायल पूर्व प्रधान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बिहार में चुनावों के लिए पटना सहित पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी होने के बावजूद भी ये घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पटना में पिछले डेढ़ महीने में अपराधियों ने मर्डर की कई वारदातों को अंजाम दिया है और इन मामलों में कई ऐसे भी मामले है जिन में आज भी पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है।