अफगानिस्तान संकट पर जी-20 की महत्वपूर्ण बैठक आज, प्रधानमंत्री मोदी भी होंगे शामिल

अफगानिस्तान को गहराते मानवीय संकट से बचाने के उपायों पर मंथन के लिए 12 अक्टूबर को भारत समेत जी-20 समूह देशों के नेता विशेष बैठक के लिए जुट रहे हैं। अफगानिस्तान पर तालिबानी नियंत्रण लगभग दो महीने पूरे करने जा रहा है। अमेरिकी सेनाओं की वापसी और बड़े पैमाने पर मची अफरा-तफरी के बीच तालिबानी निजाम ने काबुल के सत्ता की चाबी हाथ में तो ले ली। लेकिन अफगानिस्तान के तबियत सुधारने का तालिबान के पास न कोई नुस्खा है और न दवाई। अमेरिका, फ्रांस, चीन, भारत, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, जापान समेत दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देश इटली की अगुवाई में हो रही अहम बैठक के लिए जमा होंगे। इस महीने के आखिर में रोम में होने वाली जी-20 शिखर बैठक से पहले दुनिया की 80 फीसद अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करने वाले मुल्क वर्चुअल बैठक के मंच पर मिलेंगे। खास तौर पर अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा के लिए बुलाई गई इस बैठक को पीएम मोदी भी संबोधित करेंगे।