भारत को अगले ही कुछ हफ़्तों में मिल सकती है वैक्सीन, प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा बयान

कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक में बताया कि भारत को अगले ही कुछ हफ्तों में वैक्सीन मिल सकती है, देश के वैज्ञानिक बड़ी सफलता के करीब है। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने वैक्सीन की कीमत, उसके वितरण और राज्यों के साथ समन्वय पर खुलकर बात की।
प्रधानमंत्री ने कहा की भारत वैक्सीन बनाने के बेहद करीब है और देश को अगले कुछ हफ्तों में ही वैक्सीन मिल सकती है। देश में कुल आठ वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा है, भारत में 3 वैक्सीन बन रही हैं जबकि दुनिया की कई वैक्सीन का प्रोडक्शन भी भारत में होना है। भारत ने एक खास सॉफ्टवेयर बनाया है,Co-WiN जिसमें आम लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन के उपलभ्ध स्टॉक और उससे जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी।
कोरोना की वैक्सीन पहले बुजुर्गों, कोरोना वॉरियर्स, अधिक बीमार लोगों को दी जाएगी। वितरण के लिए एक नीति बनाई जाएगी, जिसके अलग-अलग चरण होंगे। वैक्सीन की कीमत क्या होगी, इसपर केंद्र और राज्य मिलकर फैसला लेंगे । कीमत पर फैसला लोगों को देखते हुए किया जाएगा और राज्य की इसमें सहभागिता होगी। वैक्सीन के वितरण को लेकर केंद्र और राज्य की टीम मिलकर काम करेगी । देश के हर कोने में वैक्सीन पहुंचाने के लिए कोल्ड चेन को मजबूत किया जाना है। केंद्र और राज्य मिलकर इसपर काम कर रहे हैं।