सीएम सुक्खू ने दुबई के निवेशकों को हिमाचल में निवेश का दिया न्योता
-दुबई के एमिरेत्स हिल्स में 50 प्रवासी हिमाचलियों के साथ की बैठक
-हिमाचल में 6,000 करोड़ निवेश करने के हैं इच्छुक दुबई के उद्योगपति
हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू यूएई के दौरे पर हैं। वे वहां निवेशकों से हिमाचल में निवेश करने के लिए आमंत्रित करने गए हैं। उन्होंने शुक्रवार देर सायं यूएई के दुबई में हिमाचली निवेशकों को राज्य में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री ने दुबई के एमिरेत्स हिल्स में 50 प्रवासी हिमाचलियों के साथ बैठक की। दुबई के उद्योगपतियों ने हिमाचल प्रदेश में 6,000 करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री सुक्खू शनिवार को दुबई से स्वदेश लौटेंगे। शनिवार को मुख्यमंत्री के दिल्ली में रुकने की संभावना है। रविवार को राजधानी शिमला पहुंचने के आसार हैं। मुख्यमंत्री के साथ सात सदस्यीय दल भी दुबई गया है। शुक्रवार सायं करीब 6 बजे प्रवासी हिमाचलियों के साथ मुख्यमंत्री की बैठक शुरू हुई।
निवेशकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश आपका अपना राज्य है। ऐसे में आप सबका फर्ज बनता है कि हिमाचल के विकास में सहयोगी बनें। उन्होंने कहा कि हिमाचल में निवेश करने वाले निवेशकों को सरकार की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। विभिन्न औपचारिकताएं पूरा करने के लिए किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सरकार सिंगल विंडो के माध्यम से स्वयं हर बाधा और औपचारिकता को पूरा करने के लिए कृतसंकल्प रहेगी। बैठक में मौजूद अधिकारियों के अनुसार कई निवेशकों ने हिमाचल प्रदेश में निवेश के लिए सकारात्मक रुख अपनाया है। संभावित है कि करीब 6,000 करोड़ का निवेश होगा।