किसान आंदोलन: राहुल गांधी सरकार पर हुए हमलावर, कहा- पुल बनाइए दीवार नहीं

नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानो के प्रदर्शन को 2 महीने से भी अधिक समय हो गया है। किसान लगातार दिल्ली की सीमाओं पर देते हुए हैं। वहीं, ट्रेक्टर रैली के दौरान हुए उपद्रव के बाद दिल्ली में सुरक्षा इंतेज़ाम भी सख्त हो गए हैं। दिल्ली के सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस लगातार सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाती जा रही है। यहां कटीली तारों से बैरिकेडिंग की गई, कंक्रीट से दीवार बनाई गई, नुकीले सरिए जमीन में गाड़ दिए गए हैं ताकि किसान और उनके ट्रैक्टर दिल्ली में प्रवेश न कर सकें। इसकी तस्वीरें सामने आने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'भारत सरकार, आप पुल बनाइए दीवार नहीं।'
राहुल गांधी के ट्वीट करने के कुछ देर बाद ही प्रियंका गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने किसानों को रोकने के लिए की गई बैरिकेडिंग का एक वीडियो शेयर करते हमला बोला। प्रियंका ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ''प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध?''