एमपी: ग्वालियर हाइवे में बस और कंटेनर में हुई ज़ोरदार टक्कर
( words)

शुक्रवार की सुबह खौफनाक सड़क हादसा पेश आया है। भिंड-ग्वालियर हाइवे पर बस और कंटेनर की ज़ोरदार टक्कर हो हुई है। हादसा गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के डॉग बिरखड़ी के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि बस ग्वालियर से बरेली जा रही थी। इस हादसे में एक महिला समेत सात लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। दर्दनाक हादसे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। सीएम ने दुर्घटना में घायल 15 नागरिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत कार्य तत्परता से जारी है। रेड क्रॉस द्वारा घायलों को त्वरित सहायता के रूप में 5000 रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई है।