किसान आंदोलन- पहले काटा दाहिना हाथ, फिर दे दी दर्दनाक मौत

नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के बीच बड़ी वारदात हुई है और दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर एक अज्ञात शख्स की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक, किसान आंदोलन स्थल कुंडली में सिंघु बॉर्डर पर गुरुवार रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई।पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया है। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय शख्स का दाहिना हाथ काट कर मार दिया गया। युवक का शव संयुक्त किसान मोर्चा के मुख्य मंच के पास से बरामद हुआ है युवक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं और उसका हाथ कलाई से काट दिया गया है। किसान देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले साल नवंबर से दिल्ली की तमाम सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। सरकार और किसान संगठनों के बीच 10 दौर से अधिक की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। और ऐसे में कई दर्दनाक हादसे लगातार सामने आ रहें है।