देश में फिर बढ़े पेट्रोल-डीज़ल के दाम
देश में प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है। गुरुवार को देश में पेट्रोल और डीजल के दाम फिर से बढ़ गए हैं। एक लीटर पेट्रोल 25 पैसे और एक लीटर डीजल 30 पैसे महंगा हुआ है। इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 75 पैसे महंगा हुआ था। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110 रुपए के पार पहुंच गई है। वहीं, यहां डीज़ल 99 रुपए 10 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है, मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107 रुपए 71 पैसे है और एक लीटर डीजल 97 रुपए 52 पैसे में बिक रहा है। डीज़ल के दामों में 24 सितंबर को 20 पैसे प्रति लीटर, रविवार को 25 पैसे प्रति लीटर, सोमवार को 25 पैसे और मंगलवार को 75 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। यानी 24 सितंबर के बाद से अबतक एक लीटर डीजल 1 रुपए 75 पैसे महंगा हुआ है। गौरतलब है कि तेल कंपनियों की तरफ से अपनाए गए मूल्य निर्धारण फार्मूले के तहत उनके द्वारा दैनिक आधार पर पेट्रोल और डीज़ल की दरों की समीक्षा और बदलाव किया जाता है।