यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, बस में पीछे से जा घुसी इनोवा

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्धनगर में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और एक शख्स घायल भी हुआ है। बताया जा रहा है की यह हादसा शनिवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर इनोवा कार और रोडवेज बस की बीचा हुआ। यमुना एक्सप्रेसवे पर इनोवा कार रोडवेज बस में पीछे से जा घुसी। हादसे में इनोवा सवार चार लोगों की मौत हो गई।
इसमें इनोवा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस को इनोवा को बस के नीचे से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद शवों को भी निकाला जा सका।
पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर हुआ है। जहां यह घटना हुई है वो बीटा टू थाना क्षेत्र के तहत आता है। हादसे में घायल शख्स को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।