राजस्थान में पटाखों की बिक्री हुई बंद, 1अक्टूबर से 31 जनवरी तक लागू रहेगा प्रतिबंध

दीपावली का त्यौहार आने वाला है। उससे पहले प्रदूषण को लेकर राज्य सरकारें एक्टिव मोड में आ गई हैं एवं चार माह तक आतिशबाज़ी बंद कर दी गई है। राजस्थान की सरकार ने भी दिवाली के त्यौहार को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। राजस्थान सरकार ने शुक्रवार से पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। राज्य सरकार की ओर से प्रदूषण नहीं बल्कि कोरोना को कारण बताया गया है। राज्य में पटाखों की बिक्री पर रोक लागू हो गई है। राजस्थान सरकार ने सर्दियों की शुरुआत से पहले ही प्रदेश में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 1 अक्टूबर 2021 से 31 जनवरी 2022 तक प्रदेश में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लागू रहेगा। राज्य सरकार की ओर से पटाखों की बिक्री पर रोक चार महीने तक लागू रहेगी। आदेश में कहा गया है कि पटाखे जलाए जाने से पोस्ट कोविड समस्याओं में और इज़ाफ़ा हो सकता है।