जज्बे को सलाम : कैंसर पीड़ित ने अस्पताल से दिया नौकरी के लिए इंटरव्यू

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब सुर्खियां बटोर रही है। हर कोई इस तस्वीर को देखकर शख्स के जज्बे को सलाम कर रहे है। दरअसल, तस्वीर में एक शख्स अस्पताल के बेड पर बैठकर नौकरी के लिए इंटरव्यू देता हुआ नजर आ रहा है। यह तस्वीर अर्श नंदन प्रसाद के नाम के लिंक्डइन अकाउंट से पोस्ट की गई है।
अर्श की लिंक्डइन पोस्ट
अर्श ने अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि जब आप इंटरव्यू में अपना बेस्ट देते हैं, लेकिन केवल इसलिए नहीं सेलेक्ट होते हैं कि आप जीवन में किसी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं तो निश्चित रूप से यह दिख जाता है कि ये कंपनियां कितनी उदार हैं। जैसे ही भर्ती करने वालों को पता चलता है कि मैं कैंसर से लड़ रहा हूं, मैं उनके भावों में बदलाव देखता हूं"। 'मुझे आपकी सहानुभूति की आवश्यकता नहीं है। मैं यहां खुद को साबित करने के लिए हूं। मेरे कीमोथेरेपी सेशन के दौरान एक इंटरव्यू देते हुए हाल ही की मेरी एक तस्वीर।'
सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस तस्वीर में कैंसर पीड़ित अर्श नंदन प्रसाद अस्पताल से ऑनलाइन इंटरव्यू देते हुए नजर आ रहे हैं। बेड पर बैठे अर्श के सामने एक लैपटॉप है, जिसपर वो इंटरव्यू दे रहे हैं। उनके आसपास तमाम चिकित्सा उपकरण भी दिखाई दे रहे हैं। अर्श के इस जज्बे को देखकर हर कोई दंग है।