वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित
( words)

वरिष्ठ पत्रकार एवं फाइनेंशियल एक्सप्रेस के प्रबंधक संपादक सुनील जैन का शनिवार को निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे। उनकी बहन संध्या जैन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद जैन को इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। संध्या जैन ने ट्वीट किया की 'कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुईं स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण आज उन्होंने अपने भाई सुनील जैन को खो दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और इंडियन एक्सप्रेस समूह के कार्यकारी निदेशक अनंत गोयंकाने ने भी वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर शोक प्रकट किया |