दूसरी बार सेंसेक्स 50,000 के पार, निफ्टी में भी जोरदार उछाल

देश के उद्योग जगत को बजट काफी पसंद आ रहा है। जहां बीते कल यूनियन बजट सत्र के दौरान सेंसेक्स में उछाल देखा गया, वहीं ये सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। सेंसेक्स ने मंगलवार को एक बार फिर 50,000 के स्तर को पार किया। 1545 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स 50,145 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 345 अंकों की तेजी के साथ 14,627.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पिछले 12 दिनों में दूसरी बार हुआ है जब सेंसेक्स ने 50,000 के स्तर को पार किया है।
बीते कल सेंसेक्स करीब 5 प्रतिशत (2,314.84 अंक) के उछाल के साथ 48,600.61 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 646.60 अंक यानी 4.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,281.20 अंक पर पहुंच गया। वित्तमंत्री के द्वारा किए गए बजट ऐलान के बाद निवेशकों की चांदी हो गई। सेंसेक्स बाजार में जोरदार तेजी की बदौलत निवेशकों की दौलत में कुछ ही घंटे में 6 लाख करोड़ से ज्यादा का इजाफा हो गया।
सेंसेक्स में उछाल का कारण घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लोहा और इस्पात समेत कई प्रकार के कच्चे माल के आयात पर सीमा शुल्क घटाने और तैयार सामान तथा कलपुर्जो पर आयात शुल्क बढ़ाने की घोषणा माना जा रहा है। इसके साथ ही बैंकिंग समूह का सूचकांक आठ प्रतिशत, वित्त समूह का सात प्रतिशत और रियलिटी का छह फीसदी से अधिक चढ़ा। बीमा सेक्टर में एफडीआई बढ़ाने की घोषणा से बीमा कंपनियों के शेयरों में भी तेजी देखी गई थी।