अर्नब को जमानत या नहीं, आज होगा फैसला

रिपब्लिक टीवी के अर्नब गोस्वामी की जमानत याचिका पर आज बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है। इस से पहले शुक्रवार को समय की कमी के चलते उनको राहत देने और उनके खिलाफ दर्ज आत्महत्या के मामले में पुलिस जांच पर रोक लगाए जाने पर हो रही सुनवाई शनिवार तक टाल गई थी। बता दें अन्वय की पत्नी अक्षता ने इस साल मई में अर्नब गोस्वामी पर आरोप लगाए थे की उनके पति ने रिपब्लिक टीवी के स्टूडियो में इंटीरियर का काम किया था। इस काम के लिए तकरीबन 500 मजदूर लगाए गए थे। मगर अर्नब ने इसके लिए 5.40 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया था, जिस वजह से परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई और तंग आकर अन्वय ने अपनी बुजुर्ग मां के साथ आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, गोस्वामी के चैनल और दो अन्य लोगों द्वारा कथित रूप से बकाया भुगतान न करने पर दोनों ने आत्महत्या कर ली थी।
वहीं SC ने अर्नब को महाराष्ट्र विधानसभा के विशेषाधिकारी हनन मामले में बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने कहा है की जब तक इस मामले में आगे सुनवाई नहीं होती है, तब तक अर्नब को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता।