फिल्म सिटी को लेकर बवाल जारी, सामना में योगी पर वार-योगी के मंत्री ने किया पलटवार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ़िल्म सिटी बनाने की योजना को लेकर मंगलवार को मुंबई में फिल्मी सितारों से मुलाकात की। उनके फ़िल्म सिटी बनाने के इस फैसले को लेकर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने उनकी निंदा की है। वह इसको लेकर लगातार योगी पर निशाना साध रहे हैं।
पार्टी के मुख्य पत्र सामना में योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला गया है। पार्टी ने लिखा, 'उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल से साधु-महात्मा हैं। इन साधु-महात्मा का मुंबई मायानगरी में आगमन हुआ और वे समुद्र तट पर स्थित ‘ओबेरॉय ट्राइडेंट’ मठ में ठहरे हैं। साधु महाराज का मायानगरी में आने का मूल मकसद ऐसा है कि मुंबई की फिल्म सिटी को उत्तर प्रदेश ले जाया जाए। हम महाराष्ट्र से कुछ भी ले जाने नहीं देंगे। किसी के बाप की हिम्मत नहीं है वो फिल्म सिटी ले जाए।'
वहीं इसको लेकर यूपी सरकार के मंत्री एसपी सिंह ने ठाकरे पर पलटवार किया है। सिंह ने कहा, 'यूपी के मुख्यमंत्री के मुंबई दौरे के बाद उद्धव ठाकरे की नींद उड़ गई है। उन्होंने सामना संपादकीय का उपयोग करते हुए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, जिसकी हम निंदा करते हैं। यह उनकी पार्टी की संस्कृति हो सकती है। बॉलीवुड के लोगों द्वारा खुले दिल से हमारा स्वागत किया गया।'
उन्होंने आगे शिवसेना को नसीहत देते हुए सिंह ने कहा, 'शिवसेना को दूसरों पर उंगली नहीं उठानी चाहिए। उन्हें पहली बात बॉलीवुड के साथ अपनी संस्कृति को सुधारना चाहिए। यदि वे कुछ रखना चाहते हैं, तो उन्हें इसे रखना चाहिए, कोई भी इसे दूर नहीं करना चाहता है। यह सब प्रतियोगिता को लेकर है।'