पालमपुर : बत्रा महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना समारोह
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय के सभागार में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस समारोह का आयोजन किया गया और प्रथम वर्ष के नव स्वयंसेवियों का स्वागत भी किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशु फुल्ल ने बताया कि सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रदीप कौंडल द्वारा परिसर में पौधारोपण करके इस समारोह का शुभारंभ किया गया। समारोह स्थल की दीवारों पर राष्ट्रीय सेवा योजना की वार्षिक गतिविधियों को दर्शाते हुए नारा लेखन के चार्ट और पोस्टर लगाए गए। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर नेम राज ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वरूप उद्देश्य और गतिविधियां पर विस्तार से प्रकाश डाला। वरिष्ठ स्वयंसेवियों ने इस कार्यक्रम में विविधरंगी जैसे मौलिक कविता पाठ, शेरो शायरी, वक्तव्य ,लघु नाटिका, समूह गान, समूह नृत्य, एकल नृत्य, एकल गीत,पहाड़ी नाटी, पंजाबी गिद्दा और भांगड़ा प्रस्तुतियां देकर बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉ प्रदीप कौंडल ने अपने बहुमूल्य विचारों को स्वयंसेवियों के साथ सांझा किया उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल लक्ष्य जीवन मूल्य की उपयोगिता और संस्कारों के महत्व को गांधी दर्शन के परिप्रेक्ष्य में समझाया। उन्होंने कहा कि एनएसएस का अर्थ केवल साफ सफाई नहीं है अपितु आज के संदर्भ में इसके मायने विशाल हैं और अर्थ विस्तृत हैं। विद्यार्थियों के सर्वांगीण व्यक्तित्व का विकास करना इसका मुख्य उद्देश्य है। मंच संचालन स्वयंसेवियों निकिता शर्मा, प्रिया शर्मा और शिवानी ने किया ।संपूर्ण आयोजन वरिष्ठ समाजसेवियों की रचनात्मक और मौलिक कला का श्रेष्ठ प्रदर्शन तथा नवान्गुतकों के लिए प्रेरणादायक अनुभव रहा।
