नौतोड़ व एफआरए का जल्द होगा समाधान- सूरत नेगी
राज्य स्तरीय जनजातीय नृत्य स्पर्धा एवं क्राफ्ट मेले को लेकर एक दिवसीय दौरे पर किन्नौर आ रहे प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर किन्नौर जिला के ज्वलनशील मुद्दे नोतोड़ व एफआरए का भी जल्द समाधान करने वाले हैं। यह बात आज मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सुरत नेगी ने कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री के किन्नौर दौरे के दौरान विभिन्न परियोजनाओं व विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन किया जाएगा तथा जिला के विकास कार्यों को लेकर कई नई घोषणाए भी प्रदेश मुख्यमंत्री की ओर से किया जा सकता है। वहीं उन्होंने किन्नौर जिला के प्रमुख मुद्दे एफआरए व नोतोड़ के बारे में बताया कि प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जल्द से जल्द जिला के प्रमुख मुद्दों का समाधान करने वाले हैं ,जैसे ही सुप्रीम कोर्ट से एफआरए व एफसीए से स्टे हटता है तो भाजपा की सरकार जिला की जनता को उनका अधिकार दिलाकर रहेगी। सूरत नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए किन्नौर जिला के 73 पंचायतो के पदाधिकारी सहित पंचायती राज व महिला मंडल सहित युवक मंडल के सदस्य भी शामिल होंगे।