इंदौरा: तारा खड में दिनदहाड़े हो रहा अवैध खनन
( words)
इंदौर के तारा खड में सरेआम दिनदहाड़े भारी मशीनरी द्वारा खनन कर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। गौरतलब है कि जिस जगह पर खनन हो रहा है वहां से इंदौरा पंचायत का श्मशान घाट महज 1 मीटर की दूरी पर स्थित है तथा वहां से कोडसा पंचायत में स्थित गुजरबस्ती कुछ ही मीटर के फासले पर है। अगर तारा खड में इस प्रकार खनन होता रहा तो वह दिन अब दूर नहीं जब इंदौरा का श्मशान घाट और ग्राम पंचायत में स्थित गुर्जर बस्ती की जमींन बैठ जाएगी। वंही इस बारे में जब खनन अधिकारी राजीव कालिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सहायक निरीक्षक को मौके पर भेज कर स्थिति का जायज़ा लिया जाएगा।
