करीब 15 परिवारों को मिलेगा सीधा लाभ 3 लाख से बनी सड़क
हरिजन बस्ती छपाणु के लिए मनरेगा के माध्यम से पंचायत धर्मपुर ने तीन लाख की लागत से पक्की सड़क का निर्माण किया है जिसके लिए गांववासियों ने धर्मपुर पंचायत का धन्यवाद किया है। इस सड़क के बन जाने से करीब 15 परिवारों को सीधा लाभ पंहुचेगा और अब उनके घर आंगन में सामान आसानी से पंहुच जायेगा। पहले इन्हें मुख्य मार्ग से सिर पर सामान उठाकर अपने घर पंहुचना पड़ता था लेकिन अब उन्हें सिर पर सामान उठाने से निजात मिल गई। यहां पहले रास्ता भी बहुत तंग था और उन्हें माल मवेशी ले जाने में भी भारी मुश्किल होती थी लेकिन अब उससे भी इन्हें निजात मिल गई है। धर्मपुर पंचायत के प्रधान ठाकर दास व उपप्रधान राकेश सकलानी व वार्ड सदस्य कंचना देवी ने बताया कि पिछले काफी समय से यह लोग लिंक रोड़ की मांग कर रहे थे और उनकी इस मांग को मनरेगा में डाला गया और तीन लाख की लागत से अब इनके लिए पंचायत द्वारा पक्की सड़क का निर्माण कर दिया है। उन्होंने बताया कि इससे करीब 15 परिवारों को सीधा लाभ पंहुचेगा तथा अब वह आसानी से अपने घरों को आ जा सकेगें। उन्होंने बताया कि धर्मपुर पंचायत ने मनरेगा के माध्यम से ऐसे और लिंक रोड़ों को डाला है जिनका कार्य अभी चला हुआ है और वह भी जल्दी बनकर तैयार हो जायेगें। इधर गांववासियों में रमेश कुमार, हल्कु राम, रतन चंद, जैसिंह, गोबिंद राम, सुंदर सिंह, धोबी देवी, अनिता देवी, कांता देवी, सुनिता देवी, मांया देवी, जुलमा देवी इत्यादि ने कहा कि उन्हें पहले भारी मुश्किल घर को आने में होती थी लेकिन अब सड़क बनने से उनकी समस्या का हल हो गया है इसके लिए वह पंचायत धर्मपुर का तहदिल से धन्यवाद करते है।