देहरा : असम राइफल्स में तैनात नेहरन पुखर के जवान की किडनी फेल, मौत
विनायक ठाकुर। देहरा
उपमंडल देहरा अंतर्गत पड़ते गांव नैहरन पुखर दयाल के रहने वाले सैनिक वरिंदर कुमार सुपुत्र स्व. शशिपाल की सोमवार को मौत हो गई बताया जा रहा किडनी फेल होने की वजह से अचानक उक्त फौजी की मौत हो गई। असम राइफल्स के जवान वरिंदर कुमार इन दिनों असम की राजधानी गवाहटी में तैनात थे। कुछ दिन पहले ही वह छुट्टी पर घर आए थे। दो दिन पहले समस्या होने पर परिजन उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ ले गए, जहां सोमवार सुबह इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव नेहरन पुखर की खड्ड में मंगलवार सुबह गांव में ही होगा। वह 2006 में सेना में भर्ती हुए थे।
उनके परिवार में मां, पत्नी और दो बेटे हैं। दयाल पंचायत के उप प्रधान अजय कुमार जफ्फा ने बताया कि वरिंदर ठाकुर बहुत ही मिलनसार व्यक्ति था उनका यूं अचानक चले जाना हम सब के लिए बहुत ही दु:खदायी है। भगवान फौजी भाई की आत्मा को शांति दें। खबर की पुष्टि करते हुए सैनिक के भाई अंकुश ठाकुर ने बताया कि उनके भाई ने पीजीआई चंडीगढ़ में अंतिम सांस ली। चिकित्सकों ने बताया कि किडनी फेल होने की वजह से उनकी मौत हुई है।