जसवां-परागपुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परागपुर की एसएमसी का चुनाव हुआ संपन्न
विकास खण्ड परागपुर की पंचायत परागपुर में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल परागपुर की एसएमसी का चुनाव प्रधानाचार्य वंदना शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान अभिभावकों द्वारा सर्वसम्मति से सुनील चौहान को स्कूल प्रबंधन समिति का अध्यक्ष चुना गया तथा इसके अतिरिक्त रीना रानी संजीव कुमार, सरोज कुमारी,पूनम, रेखा देवी,सीमा देवी,बेबी,नीता,सोनू,सावित्री देवी,प्रवीण, मीनाक्षी एसएमसी के सदस्य मनोनीत किए गए। वहीं इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य वंदना शर्मा ने सभा को सम्बोधित किया। अपने संबोधन मे वंदना शर्मा ने कहा कि सर्वसमति से एसएमसी चुनाव सम्पन्न हो गए हैं। जिसमें हार निवासी सुनील चौहान को प्रधान मनोनीत किया गया है। वंदना शर्मा ने कहा विद्यालय की जितनी भी समस्या हैं पूरी टीम मिलकर उसपर कार्य करेगी।
